दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (जीएएडी) मनाया
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) देश के दिव्यांगजनों लिए सभी प्रकार के विकास एजेंडा की देखरेख करने वाला नोडल निकाय है। एक समावेशी समाज का निर्माण करने वाले दृष्टिकोण के साथ जिसमें दिव्यांगजनों को समृद्धि एवं विकास के लिए समान अवसर प्रदान किया जाता है, जिससे वे उत्पादक, सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन प्राप्त कर सकें, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने सफलतापूर्वक वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (जीएएडी) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ‘समावेशन’ को केंद्रीय जनादेश के रूप में रखा गया और विभाग ने डीईपीडब्ल्यूडी से जुड़े 80 संस्थानों/संगठनों के साथ पूरे देश में 80 से ज्यादा स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (जीएएडी) के उत्सव में लगभग 15,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक वर्ष मई के तीसरे गुरुवार को इस दिवस का आयोजन किया जाता है और इसका उद्देश्य सभी लोगों को डिजिटल-वेब, सॉफ्टवेयर, मोबाइल आदि के बारे में जानकारी, सोच और सीख प्रदान करना है और उसके साथ-साथ दिव्यांगजनों को पहुंच/समावेशन प्रदान करना है।
जीएएडी के उद्देश्यों के अनुरूप एवं दिव्यांगजनों के लिए प्रौद्योगिकी को सुलभ एवं उपयोगी बनाने के उद्देश्य से विभाग ने निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया-
विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण, जैसे टीएलएम किट, ट्राई-साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र आदि
पोस्टर निर्माण, क्विज प्रतियोगिता, रैली का आयोजन
जागरूकता एवं संवेदीकरण सत्र का आयोजन
दिव्यांगजनों के लिए “प्रौद्योगिकी पहुंच एवं समावेशन” पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जिसमें माता-पिता, विशेष स्कूल, गैर सरकारी संगठनों के शिक्षक, पेशेवर और भोपाल में स्कूल प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट (एसपीए) के छात्र भी शामिल हैं
विशेष ऑडियो-वीडियो और रेडियो कार्यक्रम
सेमिनार
दिव्यांगजनों के लिए बैंकिंग सुविधाओं को सुलभ बनाना वाले, विषय पर वेबिनार का आयोजन
डिजिटल पहुंच के माध्यम से सशक्त बनने की जानकारी पर वेबिनार का आयोजन
2021-23 और 2022-24 सत्रों के कर्मचारियों, डीआईएसएलआई और डीटीआईएसएल के लगभग 180 छात्रों के लिए वेबिनार का आयोजन
वर्चुअल रूप से नौकरी मेला का आयोजन
सभी कार्यक्रमों में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता शामिल हुए। इसके अलावा, डिजिटल पहुंच के क्षेत्र में हजारों दिव्यांगजनों सहित कई विशेषज्ञों ने भी अपनी चुनौतियों एवं अनुभवों को साझा किया।
विभाग द्वारा जीएएडी के लिए उत्सव मनाना एवं जागरूकता फैलाना एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जो ज्ञान, अनुभव, सोच और विचार को साझा करने तथा डिजिटल एवं तकनीकी पहुंच के क्षेत्र में नवीनतम विकास एवं रुझानों पर चर्चा करने के लिए देश के कई स्थानों पर एक ही दिन में सभी हितधारकों को एक साथ लाने वाला कार्यक्रम भी है। इस उत्सव के माध्यम से दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं के अनुसार, संस्थानों के पारस्परिक विश्वास एवं पारस्परिकता को और मजबूत किया गया और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में भी उन्हें सक्षम बनाया गया। इस दृढ़ विश्वास के साथ कि प्रत्येक दिव्यांगजन वेबसाइट पर प्रथम श्रेणी का डिजिटल लाभ प्राप्त करने के हकदार है, जीएएडी का यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को समाज में स्वतंत्र एवं उत्पादक सदस्यों के रूप में शामिल होने में सक्षम बनाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का एक प्रगतिशील कदम है।