भारत

भारत-फिजी ने राजनयिक तथा आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत-फिजी ने राजनयिक तथा आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
  • PublishedFebruary 17, 2023

भारत और फिजी ने राजनयिक तथा आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट पर आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

इस समझौते के अंतर्गत राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारक 90 दिनों से अधिक की अवधि के लिए बिना वीजा के एक-दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश, निकास तथा ठहरने में सक्षम होंगे। समझौता ज्ञापन पर आदान-प्रदान फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका और विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर की उपस्थिति में किया गया था। इस अवसर पर डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि वीजा छूट समझौता दोनों देशों के बीच अधिक से अधिक यात्रा को बढावा देगा। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ तथा दीर्घकालिक संबंध हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि भारत और फिजी ने सुवा में स्टेट हाउस में सौर ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित करने की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि यह जलवायु कार्रवाई के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने फिजी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन की सह-मेजबानी में अविश्वसनीय सहयोग के लिए फिजी के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कोविडरोधी टीके और मानवीय सहायता प्रदान करने में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की। श्री राबुका ने वीजा छूट समझौते पर कहा कि फिजी के लोगों को इससे लाभ होगा क्योंकि फिजी के बहुत से लोग चिकित्सा उपचार और शिक्षा के उद्देश्य से भारत की यात्रा करते हैं।