IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में 3 बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया, इन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी तय!
पहला बदलाव: दिल्ली टेस्ट तक कैमरून ग्रीन के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में खली एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी पूरी हो सकेगी. कैमरून ग्रीन वर्तमान में शानदार बल्लेबाजी तो कर ही रहे हैं, साथ ही एक तेज गेंदबाज का रोल भी निभा सकते हैं. ऐसे में वह पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ले सकते हैं.
दूसरा बदलाव: मैथ्यू रेनशॉ नागपुर टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. ऐसे में उनकी जगह इनफॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मौका दिया जा सकता है. नागपुर टेस्ट में भी ट्रेविस हेड के प्लेइंग-11 में होने के पूरे-पूरे आसार थे, लेकिन पैट कमिंस ने चौंकाते हुए इस बल्लेबाज को बेंच पर बैठा दिया था. ट्रेविस हेड पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट क्रिकेट में बड़ी और तेज तर्रार पारियां खेल रहे हैं. हेड विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
तीसरा बदलाव: अगर कैमरून ग्रीन फिट हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज के साथ ही एक तेज गेंदबाज मिल जाएगा, ऐसे में स्कॉट बोलैंड को बेंच पर बैठाया जा सकता है और उनकी जगह एक अतिरिक्त स्पिनर को प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है. बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को दिल्ली में आजमाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), नैथन लायन और टोड मर्फी.