लेख

SA20 2023 league: मालामाल हो गई साउथ अफ्रीका टी20 लीग जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, जानें कितने करोड़ रुपये का मिला प्राइज

SA20 2023 league: मालामाल हो गई साउथ अफ्रीका टी20 लीग जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, जानें कितने करोड़ रुपये का मिला प्राइज
  • PublishedFebruary 13, 2023

SA20 Winners Prize Money: साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने जीत लिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिले.

 

SA20 Final: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन को सनराइरजर्स ईस्टर्न कैप ने जीत लिया है. इस फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले एडिशन में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्करम को दिया गया है. वहीं, मैन ऑफ द मैच का खिताब फाइनल मैच में 4 विकेट लेने वाले रूलोफ वैन डर मर्व को दिया गया है.

जीतने वाली टीम को मिले करोड़ों रुपये

साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन जीतने की प्राइज मनी 70 मिलियन रैंड है, यानी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को करीब 33.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. यह साउथ अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइज हिस्ट्री में सबसे बड़ी प्राइज मनी है. सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्करम को भी अच्छा-खासा फायदा हुआ है, क्योंकि वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं.

मैन ऑफ द टूर्नामेंट की प्राइज मनी

मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले एडन मार्करम के प्राइज मनी की बात करें तो उन्हें साउथ अफ्रीका की करंसी में 350,000 रैंड यानी करीब 16 लाख, 13 हजार, 545 रुपये का प्राइज मनी दिया गया है.

एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 36.5 की औसत से कुल 365 रन बनाए. वह इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस दौरान उनकी बेस्ट पारी 100 रनों की रही, जिसमें उन्होंने 172.41 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. मार्करम ने गेंदबाजी से भी अपनी टीम की काफी मदद की.

फाइनल मैच में भी मार्करम ने किया शानदार प्रदर्शन

प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच में भी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्करम ने पहले 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें मात्र 4.20 की इकोनॉमी से सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया. उसके बाद बल्लेबाजी में भी मार्करम ने 19 गेंदों में 136.84 की स्ट्राइक रेट से 26 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विजेता बनाने में मदद की.