‘ब्लू बीच’ की सूची में शुमार हुए दो और भारतीय समुद्र तट
संसाधनों के व्यापक प्रबंधन के जरिए अतिप्राचीन तटीय और समुद्री पारिस्थितिकीय तंत्र के रक्षण और संरक्षण की भारत की प्रतिबद्धता की एक बार फिर से सराहना करते हुए लक्षद्वीप स्थित उसके दो नए समुद्र तटों – मिनिकॉय थुंडी तट और कदमत तट को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय इको-लेबल “ब्लू फ्लैग” प्रदान किया गया है। इसके साथ ही भारत में ब्लू फ्लैग प्रमाणन के तहत प्रमाणित समुद्र तटों की संख्या बारह (12) हो गई है।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्विटर संदेश के माध्यम से इस गौरवशाली क्षण की घोषणा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चिरस्थायी पर्यावरण के निर्माण की दिशा में भारत की अथक यात्रा का एक भाग है।