भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर अपने वर्चस्व के दुरुपयोग के लिए नौ सौ छत्तीस करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर अपने वर्चस्व के दुरुपयोग के लिये 936 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। प्ले-स्टोर नीतियों में गैरप्रतिस्पर्द्धी आचरण को लेकर एक और जांच के बाद यह जुर्माना लगाया गया। आयोग ने गूगल को निर्देश दिया कि वह निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने आचरण में सुधार करे। आयोग ने गूगल को अपने भुगतान ऐप और इन-ऐप भुगतान प्रणाली को बढ़़ावा देने के लिए अपनी बाजार स्थिति का दुरूपयोग करने का भी दोषी पाया।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर अपने वर्चस्व के दुरुपयोग के लिये 936 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। प्ले-स्टोर नीतियों में गैरप्रतिस्पर्द्धी आचरण को लेकर एक और जांच के बाद यह जुर्माना लगाया गया। आयोग ने गूगल को निर्देश दिया कि वह निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने आचरण में सुधार करे। आयोग ने गूगल को अपने भुगतान ऐप और इन-ऐप भुगतान प्रणाली को बढ़़ावा देने के लिए अपनी बाजार स्थिति का दुरूपयोग करने का भी दोषी पाया। आयोग ने कहा कि गूगल ने ऐप विकसित करने वालों को अपनी इन ऐप भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य किया। आयोग ने स्पष्ट किया कि गूगल, ऐप विकसित करने वालों को ऐप की खरीद अथवा इन ऐप खरीद के लिए भुगतान प्रणाली की संख्या सीमित करने को नहीं कह सकता। आयोग ने गूगल को अपनी गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियां समाप्त करने का निर्देश दिया।