भारत

अमृतसर के 23 गाँवों में लगाए जाएंगे ऊर्जा की बचत करने वाले वाटर पम्पसैट: अमन अरोड़ा

अमृतसर के 23 गाँवों में लगाए जाएंगे ऊर्जा की बचत करने वाले वाटर पम्पसैट: अमन अरोड़ा
  • PublishedOctober 10, 2022

प्रोजैक्ट का उद्देश्य ऊर्जा बचाना और चुनी गईं ग्रामीण जल सप्लाई स्कीमों के पम्पिंग सिस्टम की कारगुज़ारी का मुल्यांकन करना
चंडीगढ़,-ऊर्जा की बचत और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए ऊर्जा कुशलता को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अमृतसर जिले के गाँवों में जल सप्लाई स्कीमों के लिए ऊर्जा के सुचारू प्रयोग वाले पम्पसैट्ट लगाने का फ़ैसला किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि अमृतसर जिले के वेरका और अटारी ब्लॉक के 23 गाँवों में पीने वाले पानी की स्कीमों के लिए बी.ई.ई. स्टार लेबल वाले ऊर्जा कुशल पम्पसैट लगाए जाएंगे।
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इस प्रोजैक्ट का उद्देश्य ऊर्जा बचाने वाले साधनों का प्रयोग करना और चुने गए गाँवों के वाटर सप्लाई पम्पिंग सिस्टम की कारगुज़ारी का मुल्यांकन करना है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग अध्ययनोंं के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले पानी की सप्लाई के लिए मौजूदा पुराने पम्पसैटों को ऊर्जा बचाने वाले पम्पसैटों के साथ बदलकर 20-25 प्रतिशत ऊर्जा की बचत हो सकती है।
उन्होंने बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा), जोकि राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा प्रोग्रामों/प्रोजैक्टों और ऊर्जा संरक्षण प्रोग्रामों के प्रचार और विकास के लिए नोडल एजेंसी है, की तरफ से अमृतसर के गाँवों की जल सप्लाई स्कीमों के पम्पिंग सिस्टम के लिए बी.ई.ई. स्टार लेबल वाले ऊर्जा कुशल पम्पसैटों की सप्लाई, स्थापना, टेस्टिंग और कार्यशीलता के लिए ई-टैंडर निकाले गए हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक कंपनियाँ अन्य जानकारी के लिए वैबसाईट eproc.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकती हैं। इस ई-टैंडर की आखिरी तारीख़ 20 अक्तूबर, 2022 ( शाम 3 बजे तक) है।