भारत

एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुडे लोगों और उनके परिसरों पर छापे मारे

एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुडे लोगों और उनके परिसरों पर छापे मारे
  • PublishedSeptember 23, 2022

22-09-2022 -एनआईए और ईडी की टीम टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर देशभर में कार्रवाई कर रही है; जिसमें केरल, यूपी समेत देश के 10 राज्यों में पीएफआई के स्टेट से लेकर ज़िला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई है |

राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण- एनआईए ने कई राज्यों में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई से जुडे लोगों और उनके परिसरों पर छापे मारे हैं। सरकारी सूत्रों ने कहा है कि छापों के दौरान पीएफआई के सौ से अधिक सदस्यों और उसके लिए काम करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्‍तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित दस राज्यों में छापेमारी चल रही है। ये छापे एनआईए, प्रवर्तन निदेशालय और राज्यों की पुलिस ने मिलकर मारे हैं।