Close
प्रमुख खबरें मनोरंजन

इफ्फी के 51वें संस्करण का समापन आज

इफ्फी के 51वें संस्करण का समापन आज
  • PublishedSeptember 16, 2022

24-01-2021-गोवा में 16 जनवरी से चल रहा भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव आज संपन्‍न होगा, इस आयोजन के दौरान विभिन्‍न विषयों पर अनेक क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्‍मों का प्रदर्शन किया गया।

गोवा में 16 जनवरी से चल रहा भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव आज संपन्‍न हो जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी की तैयारी ज़ोरों से चल रही है। इस आयोजन के दौरान विभिन्‍न विषयों पर और अनेक क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्‍मों का प्रदर्शन किया गया। इफ्फी में कल सुभाष चंद्र बोस पर आधारित फिल्म सुभाष चंद्र बोस फॉरगॉटन हीरो का प्रदर्शन किया गया। फिल्म श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित की गयी है. फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. इस साल इफ्फी में बांग्लादेश फोकस कंट्री के रूप में शामिल है।