काठमांडू में सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारत और बांग्लादेश आखिरी ग्रुप लीग मैच में आज शाम आमने सामने
13-09-2022-सैफ महिला फुटबाल चैंपियनशिप में भारत आज अपने अंतिम ग्रुप लीग मुकाबले में बांग्लादेश के साथ खेलेगा। यह मैच काठमांडू में भारतीय समय के अनुसार शाम सवा पांच बजे से खेला जाएगा।
सैफ महिला फुटबाल चैंपियनशिप में भारत आज अपने अंतिम ग्रुप लीग मुकाबले में बांग्लादेश के साथ खेलेगा। यह मैच काठमांडू में भारतीय समय के अनुसार शाम सवा पांच बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारत ने ग्रुप-ए में पहले मुकाबले में पाकिस्तानी महिलाओं को तीन-शून्य से हराया था और दूसरे मैच में मालदीव पर नौ-शून्य से जीत हासिल की थी। बांग्लादेश की टीम भी दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।