खेल

टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम की घोषणा, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी

टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम की घोषणा, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी
  • PublishedSeptember 15, 2022

13-09-2022 -भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के लिए पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को कप्तान, जबकि के. एल. राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के लिए पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को कप्तान, जबकि के. एल. राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। रवींद्र जडेजा को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखा गया है और उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल के नाम टीम में शामिल हैं, जबकि मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है।