Phule Row: विवादों के बीच रिलीज हुई ‘फुले’, प्रतीक गांधी ने जताई चिंता- ‘देश बदला, आज लाल को लाल नहीं कह सकते..’

मुंबई. प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर ‘फुले’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विरोध को देखते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्ममेकर्स से कई बदलाव करने को कहा, जिसके कारण इसकी रिलीज टाल दी गया. फिल्म का ब्राह्मण रक्षा दल समेत कई ब्राह्मण समुदाय ने विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि मेकर्स ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं और उन्हें गलत तरीके से दिखा रहे हैं. फिल्म पर हुए विवाद पर प्रतीक गांधी ने सफाई दी है.
प्रतीक गांधी ने कहा कि हम एक ऐसे दौर में पहुंच गए हैं, जहां यह सोचा भी नहीं की जा सकता कि क्या किसी को नाराज कर सकता है. उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग बहुत अधिक सहनशील और खुले विचारों वाले थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने देखा है कि लोग सबसे अजीब चीजों पर नाराज हो जाते हैं.
प्रतीक गांधी ने ‘फुले’ रिलीज से पहले ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ से बात करते हुए कहा,”यह बेहद दुखद और दिल तोड़ने वाला है. सबसे पहले, मैं इसे एक कलाकार के रूप में कहता हूं, क्योंकि ऐसा नहीं होना चाहिए. मैंने एक समय देखा है जब हमारा देश और हमारे लोग ऐसे नहीं थे. हम बहुत अधिक सहनशील, बहुत अधिक खुले विचारों वाले और बहुत अधिक प्रगतिशील थे.”