‘पुष्पा 3’ से पहले साउथ से उठने वाला है बवंडर, थरथराएगा बॉक्स-ऑफिस, जूनियर एनटीआर को मिला KGF डायरेक्टर का साथ

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और सुकुमार की फिल्म पुष्पा के तीसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के लिए अभी ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 3’ से पहले साउथ से एक और बवंडर उठने वाला है. ये तूफान जूनियर एनटीआर ले कर आने वाले हैं. एक्टर को इस अपकमिंग फिल्म के लिए ‘केजीएफ’, ‘सालार’, ‘बघीरा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रशांत नील का साथ मिला है.
जूनियर एनटीआर ने केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस को फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘द हंट बिगिंस…मैन ऑफ द मासेस जूनियर एनटीआर. अप्रैल से शूटिंग शुरू करने निकल चुके हैं. अब मचने वाला है तगड़ा तूफान’.
डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में नहीं दी ज्यादा डिटेल
हालांकि अभी तक नील ने अपनी इस फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है. बस फिल्म के एक्टर के बारे में जानकारी है और प्रशांत नील के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वो केजीएफ और सालार टाइप की कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. डायरेक्टर ने अपने कमाल के निर्देशन औऱ धांसू स्टोरीलाइन से दर्शकों के बीच अपनी अलग पकड़ बनाई है.