वैसा ही हुस्न, वैसी ही अदाएं, एक दूसरे की हमशक्ल थीं ये एक्ट्रेसेस, क्या जीनत अमान और परवीन में थी कट्टर दुश्मनी?

नई दिल्ली. जीनत अमान ने एक्टिंग की दुनिया में फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल निभाया था. लेकिन देवानंद का साथ पाकर 1 फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. उस दौर में उनके टक्कर की एक एक्ट्रेस थीं परवीन बॉबी. एक्ट्रेस का कहना है कि लोग कई बार उन्हें परवीन बॉबी समझ लिया करते थे.
गुरुवार को, जीनत ने एक Reddit AMA किया, जहां एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या कभी फैंस ने उन्हें पब्लिकली किसी फैन ने परवीन बाबी समझा है, और उनसे बात की है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है. उन्होंने एक ‘अजीब’ पल को याद करते हुए एक किस्सा भी सुनाया, जब एक खास फैन उन्हें परवीन बाबी समझ लिया था.