भारत

हिमाचल में मौसम का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन तक बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान

हिमाचल में मौसम का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन तक बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान
  • PublishedFebruary 26, 2025

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार और वीरवार को कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तीन मार्च तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पहाड़ों पर मंगलवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया था। शिमला समेत मनाली और रोहतांग में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। मंगलवार को नारकंडा, रोहतांग, धौलाधार और भरमौर की चोटियों पर बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। बुधवार और वीरवार को कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। तीन मार्च तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

राजधानी शिमला में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में हल्की बारिश हुई। रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। कुल्लू में दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। चोटियों पर हिमपात से एक बार फिर शीतलहर तेज हो गई है। पिछले दिनों बर्फबारी से लाहौल-स्पीति में अवरुद्ध 86 सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। मंडी में भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।

बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई। हमीरपुर जिले में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, जबकि दोपहर को हल्की बारिश भी हुई। चंबा में भरमौर और पांगी की ऊपरी चोटियों में 30 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद बढ़ी फिसलन को देखते हुए पांगी के 21 रूटों पर बस सेवा मंगलवार को बंद रही। इसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा। (SBP)