भारत

कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, मिडकैप और स्मॉलकैप फिसले

कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, मिडकैप और स्मॉलकैप फिसले
  • PublishedFebruary 10, 2025

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में खुला। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 345.45 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 77,514.74 और निफ्टी 132.40 अंक या 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,427 पर था।

बाजार का रुझान बना हुआ है नकारात्मक

बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 652 शेयर हरे निशान में और 1322 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 505.80 अंक या 0.93 प्रतिशत गिरकर 53,114.95 पर था। निफ़्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 191.95 या 1.13 प्रतिशत गिरकर 16,814 पर था।

एफएमसीजी इंडेक्स में कारोबार हो रहा है हरे निशान में

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स लाल निशान में हैं। एफएमसीजी इंडेक्स में ही हरे निशान में कारोबार हो रहा है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, निफ्टी के लिए 23,400 और 23,300 एक अहम सपोर्ट है। तेजी की स्थिति में 23,700, 23,800 और 24,000 एक रुकावट का स्तर है।

टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जोमैटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, एचयूएल, एसबीआई, एमएंडएम, नेस्ले, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं। टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जोमैटो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स हैं। बाजार में गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत नया टैरिफ लगाने की घोषणा को माना जा रहा है। नए टैरिफ सोमवार (अमेरिकी समय) से लागू होने की उम्मीद है।

टोक्यो, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लाल निशान में

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लाल निशान में हैं। शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार में तेजी है। अमेरिका के बाजार शुक्रवार के सत्र में लाल निशान में बंद हुए थे। डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.42 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.13 पर बना हुआ है।