मनोरंजन

अब किराए पर नहीं रहेंगे वरुण धवन, पिता बनते ही चमकी किस्मत, मुंबई में पत्नी संग खरीदा करोड़ों का आलीशान बंगला

अब किराए पर नहीं रहेंगे वरुण धवन, पिता बनते ही चमकी किस्मत, मुंबई में पत्नी संग खरीदा करोड़ों का आलीशान बंगला
  • PublishedJanuary 8, 2025

नई दिल्ली. वरुण धवन हालिया फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिला. पिछले साल जून में वरुण धवन एक बेटी के पिता बने. उन्होंने पत्नी नताशा दलाल के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. बेटी के जन्म के बाद वरुण धवन की किस्मत चमक उठी है. अबतक किराए के घर में रहने वाले एक्टर ने अपने सपनों का नया आशियाना खरीद लिया है.

IndexTap द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण (प्रॉप्रटी रेजिस्ट्रेशन) के दस्तावेजों के अनुसार, वरुण धवन का ये नया लग्जरी अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में स्थित है. ये लग्जरी अपार्टमेंट सातवीं मंजिल पर स्थित है. MahaRERA के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 31 मई, 2025 तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद वो अपने नए घर में शिफ्ट होंगे.