नए साल पर छात्रों की मौज! इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल!
चंडीगढ़, 31 दिसंबर, 2024ः नए साल पर छात्रों की मौज होने वाली है। 2025 में जनवरी महीने में कई दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं। साल के पहले महीने यानी जनवरी 2025 में स्कूल और कॉलेज के बच्चों की पूरी छुट्टियां रहने वाली हैं। साल 2025 की शुरुआत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतकालीन छुट्टियों के साथ होगी। यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा और 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। राजस्थान में स्कूल 5 जनवरी (रविवार) तक बंद रहेंगे। लेकिन ठंड होने पर सर्दियों की छुट्टियां और भी बढ़ाई जा सकती हैं।
17 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे। छात्र और ऑफिस प्रोफेशनल चाहें तो शुक्रवार की छुट्टी को लंबा वीकेंड बनाकर 17, 18 और 19 जनवरी को कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर छुट्टी रहेगी, लेकिन उस दिन रविवार होने के कारण इसका ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा.