सिरसा: पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी आज, साहब राम स्टेडियम में जुटेंगे हजारों लोग
चंडीगढ़/सिरसा, 31 दिसम्बर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी का आयोजन आज साहब राम स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी, राज्यपाल भंडारू दत्तात्रेय सहित कई गणमान्य नेता और अधिकारी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी दिवंगत ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे। विभिन्न राज्यों से हजारों लोग इस रस्म में शामिल होने सिरसा पहुंच रहे हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। स्टेडियम के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष टीमों को नियुक्त किया गया है।
ओपी चौटाला के योगदान और उनकी विरासत को याद करने के लिए यह रस्म पगड़ी न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि उनके जीवन और विचारों को सम्मानित करने का अवसर भी है।