मनोरंजन

गोविंदा की पत्नी के साथ होती है गाली-गलौच, सुनीता बोलीं- ‘आज तक विश्वास नहीं होता तू मेरा पति.

गोविंदा की पत्नी के साथ होती है गाली-गलौच, सुनीता बोलीं- ‘आज तक विश्वास नहीं होता तू मेरा पति.
  • PublishedDecember 27, 2024

नई दिल्ली. गोविंदा बॉलीवुड के नंबर वन हीरो रहे रहे हैं. एक दौर था, जब एक के बाद एक वो फिल्में साइन कर हर डायरेक्टर के फेवरेट हुआ करते थे. गोविंदा भले अभी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन लोगों के दिलों में अभी भी छाए रहते हैं. गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की लव स्टोरी को कौन नहीं जानता. हाल ही में सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने और गोविंदा के अनोखे रिश्ते के बारे में बात की, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता है.

सुनीता आहूजा ने हाल ही में Hauterrfly के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उनकी बेटी टीना आहूजा भी शामिल थीं. इस दौरान सुनीता ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कई चौंकाने वाले और मजेदार किस्से साझा किए

जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा का फीमेल को-स्टार्स के साथ काम करने पर उन्हें कैसा लगता है? तो सुनीता ने बताया कि उनका और गोविंदा का रिश्ता एक सामान्य ‘पति-पत्नी’ जैसा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘आज तक भी नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं.’ उन्होंने उनके बीच की मजेदार बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारी गाली-गलौच चलती रहती है.’ सुनीता ने मजाक में कहा, ‘मुझे आज तक विश्वास नहीं हो रहा कि तू मेरा पति है