Close

Recent Posts

भारत

हिमाचल के ऊना में पिता-पुत्र का मर्डर; हरोली में जमीन विवाद के चलते गोलीकांड, पूरा इलाका सील

हिमाचल के ऊना में पिता-पुत्र का मर्डर; हरोली में जमीन विवाद के चलते गोलीकांड, पूरा इलाका सील
  • PublishedDecember 24, 2024

ऊना 24 दिसंबर 2024-हरोली पुलिस थाना के तहत भदसाली गांव में एक जमीन विवाद में गोलीकांड की घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई है। जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने पिता-पुत्र पर गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों की मौत हो गई।

एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले को लेकर मौका-ए-वारदात का दौरा किया। पुलिस ने उस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया, जहां पर गोलीबारी हुई थी। सडक़ पर दोनों वाहन भी मौजूद हैं, जिसमें हमलावर व पीड़ित पक्ष दोनों सवार थे। एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। (SBP)