मनोरंजन

पुष्पा 2′ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 13वें दिन बना डाला ये नया रिकॉर्ड, ‘बाहुबली 2’ को पटखनी देने से इंचभर दूर

पुष्पा 2′ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 13वें दिन बना डाला ये नया रिकॉर्ड, ‘बाहुबली 2’ को पटखनी देने से इंचभर दूर
  • PublishedDecember 18, 2024

नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2 द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर रोज झन्नाटेदार कमाई के साथ दूसरे फिल्मों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर झंड़े बुलंद फहरा रखा है. रोज नए रिकॉर्ड बना रही अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल-स्टारर मास एक्शन एंटरटेनर ने 13वें दिन भी एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. ये फिल्म अपना बजट को पांचवें दिन ही वसूल कर चुकी थी और अब ये मोटा मुनाफा कमा रही है. हर दिन धुआंधार नोट छाप रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क भी सेट करती जा रही है.