भारत

खराब होती जा रही डल्लेवाल की सेहत, डॉक्टरों ने बताया मल्टी ऑर्गन फेलियर का खतरा

खराब होती जा रही डल्लेवाल की सेहत, डॉक्टरों ने बताया मल्टी ऑर्गन फेलियर का खतरा
  • PublishedDecember 18, 2024

पटियालाः खनौरी बॉर्डर पर 23 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का खतरा है। डल्लेवाल पहले से ही कैंसर के मरीज हैं। अनशन से उनका ब्लड प्रेशर भी लो हो रहा है, जिससे हार्ट अटैक भी आ सकता है।

उनकी देखरेख करने वाली सरकारी डॉक्टरों की टीम उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सिफारिश कर रही है। लेकिन डल्लेवाल किसानों से जुड़ी मांगें पूरी ना होने तक अनशन खत्म करने से मना कर चुके हैं।खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल की सेहत की निगरानी के लिए डॉक्टरों की 2 टीमें तैनात हैं। एक टीम पटियाला के सरकारी डॉक्टरों की है। दूसरी टीम किसानों की तरफ से लगाई गई है। सरकारी डॉक्टरों को तभी देखरेख की इजाजत मिली, जब उनकी रिपोर्ट किसानों के बुलाए डॉक्टरों की रिपोर्ट से मैच हुई थी।