आगे से कुछ बोलने से पहले…’, मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर उठाए सवाल, सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली. मुकेश खन्ना टीवी ही नहीं फिल्मी पर्दे पर भी कमाल कर चुके हैं. ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान’ जैसे रोल अदा कर लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लेकर अक्सर बात करते रहते हैं. रणवीर सिंह से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक कई स्टार्स को लेकर वह तीखे बयान दे चुके हैं. मुकेश खन्ना ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को ‘रामायण’ जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया. जब वह ‘केबीसी’ में इससे जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं थीं. अब सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और मुकेश खन्ना पर तीखा वार किया.
मुकेश खन्ना ने अपनी एक राय सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भी दी, जिसपर सोनाक्षी भी भड़क गईं और उन्होंने उनको इसका करारा जवाब दिया. दरअसल, ये मामला अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़ा है. एक पुराने केबीसी एपिसोड के बारे में मुकेश खन्ना ने बात की, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पहुंची थीं और ‘हनुमान जी’ से संबंधित एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. इस घटना पर विचार करते हुए, मुकेश ने उनके पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को दोषी ठहराया था कि उन्होंने अपनी बेटी को सांस्कृतिक ज्ञान नहीं दिया, जबकि वे मनोरंजन इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं.