भारत

अजित पवार की जब्त ₹1,000 करोड़ की संपत्ति रिलीज होगी

अजित पवार की जब्त ₹1,000 करोड़ की संपत्ति रिलीज होगी
  • PublishedDecember 7, 2024

नई दिल्ली, 07 दिसंबर, 2024ः महाराष्ट्र के डिप्टी CM पद की छठी बार शपथ लेने के 2 दिन बाद अजित पवार की जब्त बेनामी संपत्ति रिलीज करने का आदेश आ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने पवार की 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को फ्री कर दिया है। 7 अक्टूबर 2021 में छापेमारी के दौरान IT डिपार्टमेंट ने इन संपत्तियों को जब्त किया था। इसमें अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार की भी संपत्तियां हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थी।

30 से ज्यादा संपत्तियां सीज हुई थीं

400 करोड़ से ज्यादा मार्केट वैल्यू की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री।
साउथ दिल्ली में स्थित 20 करोड़ रुपए का फ्लैट।
पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए थी।
‘गोवा में 250 करोड़ रुपए का ‘निलय’ रिसॉर्ट।
पुणे, मुंबई समेत महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन।