कुल्लू में कंगना रनोट 7 दिसंबर को निकालेंगी रोष रैली
कुल्लूः प्रदेश सरकार 2 साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारी में है, वहीं भाजपा 7 दिसंबर को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गई है। कुल्लू में 7 दिसंबर को मंडी से सांसद कंगना रनोट की अगुआई में अखाड़ा बाजार से ढालपुर तक रोष रैली निकाली जाएगी। ढालपुर के रथ मैदान में घाटी के भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे, जहां भाजपा सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे भाजपा के विधायक विपिन सिंह परमार भी शामिल होंगे।