भारत

उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
  • PublishedNovember 29, 2024

उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरे तरीके से सतर्क है। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर के पत्थरबाजी की घटना के बाद संभल में आज शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल, संभल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 की निषेधाज्ञा लागू है।

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

इलाके में आरएएफ के जवान तैनात हैं जिन्होंने आज शुक्रवार सुबह फ्लैग मार्च किया। नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने से पहले शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर्स लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था बिलकुल दुरुस्त की गई है। जुमे की नमाज 70 मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी।

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से रखी जा रही है नजर

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि जुमे की नमाज के मद्देनजर किए गए इंतजाम काफी हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है।

लोगों से की कम से कम संख्या में नमाज के लिए आने की अपील

साथ ही उन्होंने अपील भी की कि लोग कम से कम संख्या में शाही जामा मस्जिद में नमाज के लिए आएं। बाहरी व्यक्ति को जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है। आरएएफ और पीएसी की कंपनियां भी तैनात हैं। ऐसे में संदिग्ध गतिविधियों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की पैनी नजर रहेगी।