भारत

Bank Holiday: अक्टूबर में है त्योहारों की भरमार, दशहरा से दीपावली तक 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday: अक्टूबर में है त्योहारों की भरमार, दशहरा से दीपावली तक 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • PublishedSeptember 26, 2024

अक्टूबर की शुरुआत होने के साथ त्योहार और उनकी छुट्टियां भी शुरू हो जाएंगी।इसकी वजह से कई सरकारी दफ्तर समेत बैंक भी इस महीने कई दिन बंद रहेंगे। सितंबर की तरह ही अक्टूबर में भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में शारदीय नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की छुट्टियां रहेगी। दरअसल अक्टूबर में बैंकों में 15 दिन अवकाश रहने वाला है। ऐसे में आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसको पहले ही निपटा लें या फिर बैंकों की छुट्टियों की सूची देखकर ही जाएं।

आरबीआई की ओर से बैंकों में छुट्टियों की जारी सूची के मुताबिक अक्टूबर में कुल 31 दिनों में से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में अक्टूबर 2024 में बैंकों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। ये हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट :

1 अक्टूबर को जम्मू में विधानसभा चुनाव के चलते बैंक बंद रहेंगे।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत और घट स्थापना के कारण जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।

6 अक्टूबर को इस दिन रविवार का साप्ताहिक अवकाश है, जिसके कारण देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगा।

10 अक्टूबर को महासप्तमी के अवसर के कारण गुवाहाटी, अगरतला, कोलकाता, कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे।

11 अक्टूबर को महाअष्टमी, आयुध पूजा, दुर्गा अष्टमी की वजह से देश के कई हिस्सों में छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे। इनमें कोलकाता, पटना, अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोहिमा, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईंटानगर, इंफाल, रांची और शिलांग जैसे शहर शामिल हैं।

12 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयदशमी पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।

13 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंकों में छुट्टियां रहेगी।

14 अक्टूबर को दासेन या दुर्गा पूजा के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर कोलकाता और अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेंगे।

17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि, कांटी बिहू के चलते गुवाहाटी और बेंगलुरु में बंद रहेंगे।

20 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश के कारण देशभर में बैंकों में छुट्टियां रहेगी।

26 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेगा।

27 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।