मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख का स्टाइलिश लुक, किंग खान का अंदाज देख फैंस ने किया रिएक्ट- OG Don
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. उनकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते हैं. बुधवार को वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एयरपोर्ट पर शाहरुख खान का स्टाइलिश लुक देखकर फैंस फिदा हो गए और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टा हैंडल पर एक एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शाहरुख खान एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान किंग खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं. वीडियो में शाहरुख खान टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन लेदर जैकेट, डेनिम जींस और शूज पहने हुए दिख रहे हैं. उन्होंने डार्क सनग्लासेस और कैप पहनी है. साथ एक बैग भी कैरी किया है.