ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह की बैठक में रोजगार सेवाओं के आधुनिकीकरण पर चर्चा
रूस की अध्यक्षता में दूसरी और अंतिम ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह ((EWG) की बैठक रूस के सोची में आयोजित की गई। श्रम और रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक घोषणा के मसौदे पर विचार-विमर्श में भाग लिया, जिसे 9 से10 सितंबर को होने वाली श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक के दौरान अपनाया जाने वाला है। इस दौरान व्यावसायिक मार्गदर्शन, रोजगार सेवाओं का आधुनिकीकरण, सुरक्षित और स्वस्थ कामकाजी परिस्थितियों को सुनिश्चित करना, सामाजिक समर्थन व्यवस्था प्राथमिकता और जीवन भर सीखने की रणनीति पर चर्चा हुई।
मंत्रालय ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रूस की अध्यक्षता के अंतर्गत दूसरी और अंतिम ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की बैठक रूस के सोची में आयोजित की गई। बैठक के दौरान ब्रिक्स संगठन के सदस्य देशों यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों के अलावा, नए सदस्य देशों यानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE), मिस्र, ईरान के प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) और अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) के प्रतिनिधियों ने प्राथमिकता वाले मुद्दों पर भी सुझाव दिए।
रोज़गार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) की बैठक मंत्रिस्तरीय घोषणा को अंतिम रूप देने पर केंद्रित थी। रोजगार कार्य समूह की बैठक में विचार-विमर्श पिछली बैठकों के परिणामों को आगे बढ़ाने वाले प्रतिनिधियों के विचार विमर्श के साथ शुरू हुआ। चर्चा के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र आजीवन सीखने, व्यावसायिक मार्गदर्शन, रोजगार सेवाओं के आधुनिकीकरण, सुरक्षित और स्वस्थ कार्य स्थितियों को सुनिश्चित करने और सामाजिक सहायता तंत्र के लिए रणनीतियां थीं।