मनोरंजन

नोट छापने की मशीन बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’, दुनियाभर में मचा हाहाकार, इतिहास रचने से 1 कदम दूर है फिल्म

नोट छापने की मशीन बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’, दुनियाभर में मचा हाहाकार, इतिहास रचने से 1 कदम दूर है फिल्म
  • PublishedApril 15, 2024

नई दिल्ली. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. दुनियाभर में इस मूवी का डंका बज रहा है. आज यानी सोमवार को कमाई के मामले में ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ इतिहास रचने जा रही है. 100 करोड़ क्लब से मूवी सिर्फ इंचभर दूर है. जानिए चार दिनों में ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने दुनियाभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

‘बडे़ मियां छोटे मियां’ एक फुल एक्शन फिल्म है जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जोड़ी ने जमकर तहलका मचाया है. पहले दिन दुनियाभर में फिल्म ने 36.33 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, पिछले चार दिनों में ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने वर्ल्डवाइड 96.18 करोड़ की कमाई कर ली है. आज यानी पांचवें दिन फिल्म 100 करोड़ क्लब में दमदार एंट्री मार देगी.

100 करोड़ी फिल्म बनेगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ साल 2024 की 5वीं फिल्म बन जाएगी, जिसने 100 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, अजय देवगन-आर माधवन की ‘शैतान’, यामी गुप्ता की ‘आर्टिकल 370’ और करीना कपूर-कृति सैनन, तब्बू की ‘क्रू’ जैसी मूवीज दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा बटोर चुकी हैं.