खेल

IPL 2024: 21 रन देकर 5 विकेट… टूट गया 9 साल पुराना रिकॉर्ड.. खूंखार गेंदबाज के सामने मोहम्मद सिराज हुए नतमस्तक

IPL 2024: 21 रन देकर 5 विकेट… टूट गया 9 साल पुराना रिकॉर्ड.. खूंखार गेंदबाज के सामने मोहम्मद सिराज हुए नतमस्तक
  • PublishedApril 12, 2024

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस की आईपीएल में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. शुरुआती 3 मैच हारने वाली टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ मुंबई 4 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. बुमराह आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए 2015 में 10 रन देकर 4 विकेट निकाले थे.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी से आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी प्रभावित दिखे. मैच के बाद सिराज दिग्गज पेसर बुमराह से मिलने पहुंच गए. सिराज ने बुमराह को देखते ही अपना सिर झुका लिया और हाथ मिलाते हुए उन्हें बधाई दी. बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने आईपीएल में दूसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. आरसीबी के खिलाफ बुमराह हैट्रिक की कगार पर थे लेकिन आकाशदीप ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया.