Amar Singh Chamkila: सिनेमाघरों की बजाय OTT पर क्यों रिलीज हो रही है ‘अमर सिंह चमकीला’? डायरेक्टर ने दिया जवाब
नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी नई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर में छाए हुए हैं. इसमें पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड किरदार में नजर आएंगे. ये मूवी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. इस बीच इम्तियाज अली ने बताया कि ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए थिएटर को छोड़ ओटीटी को क्यों चुना गया?
पिंकविला के साथ बातचीत में इम्तियाज अली ने बताया, ‘नई चीजों को जरूर आजमाना चाहिए. मेरा मानना है कि मैं एक बड़े सिनेमा के दर्शक की तरह हूं. एक थिएटर व्यूअर और एक डायरेक्टर की तरह हूं. जब मैं अपनी आंखें बंद कर किसी फिल्म के बारे में सोचता हूं तो मैं खुद को हमेशा थिएटर में बड़े पर्दे के सामने पाता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो फिल्म मैंने ओटीटी के लिए बनाई है, उसके लिए यह कोई बुरी बात होगी.’ इम्तियाज ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाए.
हिंदी में क्यों बनाई ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म?
इसके साथ ही इम्तियाज अली ने खुलासा कि उन्होंने ‘अमर सिंह चमकीला’ को हिंदी में क्यों बनाया जबकि इसकी कहानी पंजाब की है. उन्होंने कहा, ‘मैं एक हिंदी फिल्म डायरेक्टर हूं और मुझे चमकीला को हिंदी में बनाना इसलिए जरूरी लगा क्योंकि यह एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है और मुझे लगता है कि यह यूनिवर्सल सब्जेक्ट है. मैं चाहता था कि जो लोग पंजाब से नहीं हैं, वे भी इसे देखें और इसे एंजॉय करें. यही कारण है कि हमने चमकीला को हिंदी में बनाया.’