अगर अभिषेक बच्चन…’, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे का छलका दर्द, बताया बडे़ भाई क्यों नहीं बन पाए सुपरस्टार
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपने दौर के सुपरस्टार हुआ करते थे. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा में पिता जैसा नाम नहीं बना सकें. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे ने नमाशी चक्रवर्ती ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर उनके बड़े भाई मिमोह को अभिषेक बच्चन जितने मौके मिल होते तो वह भी आज सुपरस्टार बन गए होते.
Lehren Retro के साथ इंटरव्यू के दौरान नमाशी चक्रव्रती ने कहा, ‘उनका (मिमोह) जन्म एक सुपरस्टार के घर हुआ. उनमें सुपरस्टार बनने की पूरी काबलियत है, लेकिन इंडस्ट्री दूसरे स्टार किड्स को सपोर्ट करने में बहुत व्यस्त है. मैं ऑन रिकॉर्ड कह सकता हूं कि अगर मेरे भाई को अभिषेक (अभिषेक बच्चन) सर जितने मौके मिले होते, तो मेरा भाई भी आज सुपरस्टार होता. मैं ये बात पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं.’
अगर मौका मिलता तो वह धमाल मचा देते
मिमोह चक्रवर्ती ने साल 2008 में फिल्म ‘जिमी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. नमाशी चक्रवर्ती ने बताया कि ‘जिमी’ की असफलता आज भी भाई मिमोह का पीछा नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य की बात ये है कि आज भी लोग जिमी को शायद एक बड़े प्रोडक्शन की फिल्म से भी बड़ी फ्लॉप फिल्म के रूप में देखते हैं, अगर उन्हें अभिषेक भैया जितने मौके मिलते, तो वह धमाल मचा देते.’