T20 वर्ल्डकप में एशियाई प्लेयर्स छाए, रोहित का स्पेशल रिकॉर्ड, रन और औसत में कोहली सब पर भारी
नई दिल्ली. पिछले वर्ष हुए क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद अब बारी टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) की है. भारत की मेजबानी में 2023 में हुए वर्ल्डकप के बाद टी20 वर्ल्डकप के रूप में एक और क्रिकेट फेस्टिवल, फैंस के दिलोदिमाग पर छाने के लिए तैयार है. 9वां टी20 वर्ल्डकप जून माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा. दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में से एक IPL के खत्म होते ही इस अहम टूर्नामेंट का खुमार फैंस पर चढ़ना शुरू हो जाएगा. टी20 वर्ल्डकप की बात करें तो वर्ष 2007 से प्रारंभ इस टूर्नामेंट का पहला चैंपियन बनने का श्रेय टीम इंडिया को हासिल हुआ था.
अब तक आठ बार हुए इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सर्वाधिक दो-दो बार चैंपियन बने हैं जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इंडीज और इंग्लैंड की टीम भले ही सबसे अधिक बार यह टूर्नामेंट जीती हैं लेकिन इसमें दबदबा एशियाई प्लेयर्स का रहा है. भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अब तक के सभी आठ T20 वर्ल्डकप में खेलने का श्रेय हासिल है. ये दोनों प्लेयर इस बार भी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच खेलने, सर्वाधिक रन बनाने और सबसे अधिक विकेट लेने का गौरव भी एशियाई क्रिकेटर्स को ही हासिल है.