खेल

BCCI Contract: ईशान किशन और श्रेयस के पक्ष में उतरा दिग्गज, बोर्ड से पूछे कड़े सवाल, हार्दिक पंड्या…

BCCI Contract: ईशान किशन और श्रेयस के पक्ष में उतरा दिग्गज, बोर्ड से पूछे कड़े सवाल, हार्दिक पंड्या…
  • PublishedFebruary 29, 2024

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जब से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI annual Contract) खत्म किया है, तब से यह मुद्दा क्रिकेटजगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने चिरपरिचित अंदाज में यह कार्रवाई की है, जिसमें आम क्रिकेटप्रेमी को वजह पता नहीं लगती. ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कॉन्ट्रैक्ट छीने जाने की कोई वजह नहीं बताई गई है. बस रिपोर्ट के हवाले से या इशारों में बात हो रही है. इस बीच अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan), ईशान और श्रेयस इन दो क्रिकेटर्स के पक्ष में उतर आए हैं.

इरफान पठान ने गुरुवार को ट्वीट कर इस मामले में कुछ सवाल उठाए. उन्होंने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तुलना हार्दिक पंड्या से भी की. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पोस्ट किया, ‘श्रेयस और ईशान दोनों ही टैलेंटेड क्रिकेटर हैं. उम्मीद है वे वापसी करेंगे. यदि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते तो क्या उन्हें और दूसरों को वॉइट बॉल के घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलने चाहिए, अगर वे उस समय भारतीय टीम का हिस्सा ना हों. यदि यह नियम हर किसी पर एक जैसा लागू नहीं है तो फिर भारत मनचाहा रिजल्ट हासिल नहीं कर सकता.’