कैबिनेट ने पीएम मोदी को रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा पर दी बधाई, जताया आभार
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य और सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया । कैबिनेट ने प्रस्ताव में कहा कि भारतीय सभ्यता बीते पांच शताब्दियों से जो स्वप्न देख रही थी, पीएम मोदी ने वह सदियों पुराना स्वप्न पूरा किया। मंत्रिमंडल ने कहा कि आज की कैबिनेट ऐतिहासिक है। ऐतिहासिक कार्य तो कई बार हुए होंगे, परन्तु जब से यह कैबिनेट व्यवस्था बनी है और यदि ब्रिटिश टाइम से वायसराय की Executive Council का कालखण्ड भी जोड़ लें, तो ऐसा अवसर कभी नहीं आया होगा।
क्योंकि 22 जनवरी, 2024 को आपके माध्यम से जो कार्य हुआ है, वह इतिहास में अद्वितीय है।
देश के शरीर में हुई प्राण-प्रतिष्ठा
कैबिनेट ने बुधवार (24, जनवरी) को पारित प्रस्ताव में कहा कि यह अवसर शताब्दियों बाद आया है। हम कह सकते हैं कि 1947 में इस देश का शरीर स्वतंत्र हुआ था और अब इसमें आत्मा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। इससे सभी को आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई है। आपने अपने उद्बोधन में कहा था कि भगवान राम भारत के प्रभाव भी हैं, और प्रवाह भी हैं, नीति भी हैं और नियति भी हैं।
और आज हम राजनैतिक दृष्टि से नहीं, आध्यात्मिक दृष्टि से कह सकते हैं कि भारत के सनातनी प्रवाह और वैश्विक प्रभाव के आधार स्तंभ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए नियति ने आपको चुना है।
24 जनवरी एक नए कालचक्र का उद्गम
मंत्रीमंडल ने प्रस्ताव में कहा, “ चूंकि यह मंदिर हजारों सालों के लिए बना है, और आपने अपने संबोधन में कहा है, ‘’22 जनवरी का सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। यह कैलेण्डर पर लिखी केवल एक तारीख नहीं, बल्कि एक नए कालचक्र का उद्गम है। गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हो रहा राष्ट्र, अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ राष्ट्र, ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। आज से हजार साल बाद भी लोग आज के इस तारीख को, आज के इस पल को याद करेंगे और चर्चा करेंगे। और यह कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम इस पल को जी रहे हैं, इसे साक्षात् घटित होते देख रहे हैं। आज दिन-दिशाएं, दिग-दिगंत… सब दिव्यता से परिपूर्ण हैं। ये समय सामान्य समय नहीं है। ये काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं।’’
सहस्त्राब्दि की कैबिनेट
कैबिनेट ने यह भी कहा, कि आज की इस कैबिनेट को यदि सहस्त्राब्दि की कैबिनेट, यानि कैबिनेट ऑफ मिलेनियम भी कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
पीएम मोदी ने अपने काम से देश का मनोबल बढ़ाया
बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि अयोध्या में जो काम पूरा हुआ है, वह इतिहास में अभूतपूर्व है क्योंकि कई वर्षों के बाद यह साकार हुआ है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने अपने काम से देश का मनोबल बढ़ाया है और देश के सांस्कृतिक आत्मविश्वास को मजबूत किया है।