पीएम मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर की श्रद्धांजलि अर्पित, सोशल मीडिया पर किया वीडियो साझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनके साहस के साथ-साथ करुणा को भी याद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनके साहस के साथ-साथ करुणा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन कई लोगों के लिए शक्ति का स्रोत बना हुआ है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x) पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी पर अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया। जिसमें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस के साथ-साथ करुणा को याद किया।
https://x.com/narendramodi/status/1747446966773260342?s=20
सिख धर्म के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश की संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर सिख गुरुओं की महान परंपरा को आगे बढ़ाया। गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाएं और आदर्श लोगों को अधर्म तथा अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े होने एवं लड़ने का साहस प्रदान करती हैं।