Salaar BO Collection Day 5: ‘सलार’ की आंधी में उड़ी पठान-जेलर, थिएटर्स में प्रभास मचा रहे धूम, दनादन छाप रहे हैं नोट
नई दिल्ली. प्रभास-स्टारर ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है. फिल्म हर रोज करोड़ों का कारोबार कर मेकर्स को मालामाल कर रही है. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. साल 2023 की आखिरी बड़ी फिल्म ने जवान-पठान-जेलर जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पानी पिला दिया है.
क्रिसमस की छुट्टी के मौके पर प्रभास ने साबित कर दिया कि वो आज भी बॉक्स ऑफिस के ‘बाहुबली’ हैं. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘सलार’ तेजी से कमाई कर रही है. फिल्म जिस तेजी से कमाई कर रही है, माना जा रहा है फिल्म जल्द नया रिकॉर्ड कायम कर लेगी.
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़े की मानें तो ‘सलार’ ने 5वें दिन 23.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं. इसी के साथ भारत में फिल्म का टोटल कलेक्शन 278.90 करोड़ रुपए हो गया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 90.7 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन ‘सलार’ ने 56.35 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं, तीसरे दिन 62.05 करोड़ का कारोबार किया. चौथे दिन भी फिल्म ने 42.50 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं, दुनियाभर में ‘सलार’ ने 450 से ज्यादा कमा लिए हैं.