मनोरंजन

फैशन मैगजीन से सिनेमा में पहुंची एक्ट्रेस, 16 साल पहले ऑफर हुआ था ऋतिक की मां का रोल, जिसने इंटरव्यू देने से किया मना उसी के साथ किया डेब्यू

फैशन मैगजीन से सिनेमा में पहुंची एक्ट्रेस, 16 साल पहले ऑफर हुआ था ऋतिक की मां का रोल, जिसने इंटरव्यू देने से किया मना उसी के साथ किया डेब्यू
  • PublishedDecember 20, 2023

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनका सपना तो एक्टर बनने का था, लेकिन अपने करियर की शुरूआत वह सीधे एक्टिंग के जरिए नहीं कर पाए. कोई इंजीनियर बनने के बाद एक्टर बन गया, तो किसी ने हीरो बनने के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी. कोई सरकारी नौकरी छोड़कर एक्टर बना, किसी ने फैशन मैगजीन में काम करने के बाद मॉडलिंग शुरू की और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. जिस एक्ट्रेस की आज हम बात करने जा रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है.

37 साल की इस एक्ट्रेस ने उसी एक्टर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया, जिन्होंने कभी उन्हें इंटरव्यू देने से साफ इनकार कर दिया था. बॉलीवुड में एंट्री ली तो 21 साल की उम्र में ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर हो गया. कौन है ये एक्ट्रेस क्या आप गेस कर पाए अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं

अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाली ये एक्ट्रेस ‘भोली पंजाबन’ के नाम से फैंस के बीच में जानी जाती है. अब तो आप समझ ही गए होंगे बात कर रहे हैं ऋचा चड्ढा की, जिनको गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान और लव सोनिया जैसी फिल्मों के लिए क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले ऋचा एक मैगजीन में काम करती थीं.