Close

Recent Posts

मनोरंजन

Bhool Chuk Maaf Review: सीधे दिल में उरती है ‘भूल चूक माफ’, जानें कैसी है राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म

Bhool Chuk Maaf Review: सीधे दिल में उरती है ‘भूल चूक माफ’, जानें कैसी है राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म
  • PublishedMay 23, 2025

नई दिल्ली. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की कहानी दिल जीत लेने वाली है. ऐसा लगता है, जैसे राजकुमार राव ने छोटे शहर के हीरो का किरदार निभाने में अपनी खासियत ढूंढ ली है, जो हम सभी को इतना जुड़ा हुआ लगता है कि हम उनके हर किरदार से प्यार करने लगते हैं. इस बार भी राजकुमार ‘भूल चुक माफ’ में हमें एक मजेदार सफर पर ले जाते हैं. यह फुल एंटरटेनिंग मूवी है, जिसे देखकर आपको सिर्फ और सिर्फ मजा ही आने वाला है.

‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी की जोड़ी नजर आती है. बनारस में सेट की गई फिल्म की कहानी राजकुमार राव के किरदार रंजन तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो टाइम लूप में फंस जाता है. अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं, तो उससे पहले इस रिव्यू को जरूर पढ़ लीजिएगा.

क्या है फिल्म की कहानी?
रंजन और तितली एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. लेकिन तितली का परिवार इस शादी के लिए मान नहीं रहा. खासकर, उसके पिता और जीजा. रंजन के सामने तितली का पिता शर्त रखता है कि अगर शादी करनी है, तो उसे दो महीने के भीतर सरकारी नौकरी ढूंढ़नी होगी. तभी रंजन, तितली का दूल्हा बन पाएगा. रंजन इस शर्त को स्वीकार करता है और जुगाड़ लगाकर नौकरी भी ढूंढ लेता है.

अब रंजन और तितली अपनी शादी को लेकर बहुत खुश हैं. इस बीच एक ऐसी घटना घटती है, जिसके बारे में रंजन ने कभी नहीं सोचा होगा. वह टाइम लूप में फंस जाता है. उसकी जिंदगी की सुई 29 तारीख पर अटक जाती है. वह जब भी सोकर उठता है, तो घर पर हल्दी रस्म की तैयारियां चल रही होती हैं. अगले दिन यानी 30 को शादी है, लेकिन वो दिन आ ही नहीं रहा है. इसके बाद कहानी में बड़ा मोड़ आता है. क्या रंजन और तितली की शादी हो पाती है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर में फिल्म देखनी पड़ेगी.

स्टारकास्ट की एक्टिंग
‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं. उनका चुलबुला किरदार हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. तितली के रोल में वामिका गब्बी खूब जंचती हैं. उन्होंने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है. दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर कमाल लगती है. संजय मिश्रा से लेकर सीमा पाहवा और रघुबीर यादव जैसे मंजे हुए कलाकार अपनी अदाकारी से फिल्म में जान डाल देते हैं.

साल 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे 5 हीरो और 3 हीरोइनों ने किया था रिजेक्ट, डायरेक्टर ने जीता था नेशनल अवॉर्ड

दिल में उतरती है कहानी
बताते चलें कि दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनी ‘भूल चूक माफ’ एक फ्रेश कहानी परोसती है, जिसमें कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. इसे करण शर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म सीधे दिल में उतरती है. ‘फूल चूक माफ’ की कहानी ऐसी है जिसका आप अपने पूरे परिवार के साथ लुत्फ उठा सकते हैं.