मनोरंजन

अमिताभ बच्चन से 5 साल बड़ी होकर भी ये एक्ट्रेस बनी थीं पत्नी, फिर निभाया मां का रोल, पहचानकर रह जाओगे हैरान

अमिताभ बच्चन से 5 साल बड़ी होकर भी ये एक्ट्रेस बनी थीं पत्नी, फिर निभाया मां का रोल, पहचानकर रह जाओगे हैरान
  • PublishedMay 16, 2025

अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया. वहीदा ने ‘कभी कभी’ में उनकी पत्नी और ‘त्रिशूल’, ‘नमक हलाल’, ‘कुली’ में उनकी मां का रोल निभाया. वहीदा अमिताभ से 5 साल बड़ी हैं.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने करियर में काफी कुछ हासिल किया. कई तरह की फिल्में और किरदार निभाए तो कई एक्सपेरिमेंटल रोल भी किए. वह कई दशक से एक्टिव हैं और आज भी काम कर रहे हैं. एक्शन के सबसे बड़े हीरो बने तो बड़ी बड़ी हीरोइनों के साथ उनकी जोड़ी काफी सुपरहिट रही. लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन की वो हीरोइन, जिन्होंने उनकी मां और पत्नी का रोल प्ले किया था. जी हां, वह एक बड़ी हीरोइन हैं जिन्होंने पर्दे पर खूब राज किया और सबसे ज्यादा फीस ली जाने वाली एक्ट्रेस में भी वह शुमार हुईं. सबसे गजब बात ये कि वह अमिताभ बच्चन से 5 साल बड़ी भी हैं. तो चलिए इस जोड़ी के बारे में बताते हैं.

हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की को-स्टार और दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान की. वहीदा और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. मगर गजब संयोग ये है कि वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन संग एक फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभाया था तो कई फिल्मों में वह उनकी मां का रोल प्ले कर चुकी हैं.