मनोरंजन

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हिना खान ने किया ये पोस्ट, एक तरफ की शांति उम्मीद, दूसरी ओर जुम्मा पर मांगी ये दुआ

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हिना खान ने किया ये पोस्ट, एक तरफ की शांति उम्मीद, दूसरी ओर जुम्मा पर मांगी ये दुआ
  • PublishedMay 9, 2025

मुंबई: हिना खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान जारी किया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शांति की उम्मीद जताई. कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली हिना ने कहा कि भले ही भारत युद्ध नहीं चाहता था, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हमें जवाब देना पड़ा. हिना ने क्लियर किया कि वह भारतीय सेना का समर्थन करती हैं, लेकिन साथ ही शांति की भी उम्मीद करती हैं. इसके अलावा उन्होंने जुम्मा के पवित्र मौके पर अल्लाह से पापियों को सही दिशा में ले जाने की दुआ मांगी.

हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में लिखा, “युद्ध में कोई नहीं जीतता. कोई नहीं. दोनों तरफ निर्दोष लोग मारे जाते हैं. सबसे आगे जो खड़े हैं, उनके लिए प्रार्थना करती हूं. हम पहलगाम से पहले युद्ध नहीं चाहते थे, हम अब भी नहीं चाहते… लेकिन हमारे लोग मारे गए, हमारा जवाब महत्वपूर्ण, सटीक और गैर-उत्तेजक था.”