मनोरंजन

Abir Gulal के लिए फवाद खान को मिले करोड़ों, वाणी कपूर को तो मिले आधे भी नहीं, पहलगाम अटैक के बाद फिल्म पर बैन

Abir Gulal के लिए फवाद खान को मिले करोड़ों, वाणी कपूर को तो मिले आधे भी नहीं, पहलगाम अटैक के बाद फिल्म पर बैन
  • PublishedApril 26, 2025

मुंबई. पहलगाम टेरर अटैक के बाद फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ का विरोध हो रहा है. फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. पाकिस्तानी एक्टर की यह बॉलीवुड में कमबैक मूवी है. आखिरी बार वह 2016 में आई रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा स्टारर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दिखाई दिए थे. ‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक मूवी है. इसका हाल में टीजर आया था, फवाद का तबसे ही विरोध हो रहा था. लेकिन पहलगाम अटैक के बाद इसका विरोध और बढ़ गया है. इस बीच, यह खबर आई है कि फवाद को इस फिल्म के लिए मोटी रकम दी गई है, जो वाणी कपूर से लगभग 7 गुना ज्यादा है.

सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान को अबीर गुलाल के लिए एक भारी भरकम फीस दी गई है. फवाद पाकिस्तानी टीवी शो के लिए एक एपिसोड के 15-20 लाख रुपये और हर फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपयए लेते हैं. उन्हें भारतीय फिल्म के लिए बहुत बड़ी रकम मिली. विक्की कौशल एक फिल्म के 10 करोड़ लेते हैं, जबकि स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर के लिए राजकुमार राव ने 6 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. फवाद की इनसे ज्यादा फीस है.