शादी के 9 साल बाद अगल हो रहे दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, ‘मैं सबकुछ समझता हूं…’

नई दिल्ली. दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. बीते कुछ समय पहले दोनों की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा था. इस खबर ने कपल के फैंस को काफी निराश भी किया था. अब विवेक दहिया ने पत्नी दिव्यांका से अलग होने की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन दोनों को ऐसी बातों पर हंसी आती है और वो इन सब चीजों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं.
विवेक दहिया एबीपी न्यूज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अपने तलाक के बारे में बात करते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, ‘बहुत मजे आ रहे हैं. मैं और दिव्यांका, हम लोग हंस रहे थे. हम लोग आइसक्रीम खाते-खाते सोच रहे थे ‘अगर और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे’.’
विवेक दहिया ने तलाक की खबरों का किया खंडन
एक्टर आगे कहते हैं, ‘मैं भी यूट्यूब व्लॉगिंग करता हूं और मुझे पता है ये क्लिकबेट क्या होता है. मैं ये सब अच्छे से समझता हूं. कुछ सनसनीखेज डाल दोगे तो लोग आएंगे और उसे देखेंगे. लेकिन, उसमें कुछ सच्चाई नहीं होती. हमें ऐसी झूठी चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए’.