मनोरंजन

सलमान खान का दुश्मन कौन? बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ को किसने दी घर में घुसकर जान से मारने की धमकी

सलमान खान का दुश्मन कौन? बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ को किसने दी घर में घुसकर जान से मारने की धमकी
  • PublishedApril 14, 2025

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. एक्टर को मुंबई के वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी दी गई. बॉलीवुड के भाईजान को उनके ही घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली है. व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर की गाड़ी को बम से उड़ाने का संदेश भेजा गया जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई. संदेश भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया.

सलमान खान को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई के साथ एक्टर की पुरानी दुश्मनी है. पिछले साल गैंगस्टर के शूटर्स ने सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी पर सरेआम गोलियां चला उन्हें जान से मार डाला.

पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चली थीं जिसके बाद एक्टर ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए अपने घर को बुलेटप्रुफ कराया था.