मनोरंजन

खड़े होना-बैठना था मुश्किल, खांसना-हंसना भी दुभर, फिर भी सलमान ने निभाया वादा, टूटी पसलियों के साथ…

खड़े होना-बैठना था मुश्किल, खांसना-हंसना भी दुभर, फिर भी सलमान ने निभाया वादा, टूटी पसलियों के साथ…
  • PublishedMarch 28, 2025

नई दिल्ली. सलमान खान वादे के पक्के हैं और इस बात को वो कई बार वो साबित कर चुके हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज होने की दहलीज पर है. सलमान खान को कई बार फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी हैं. कई किस्से आपने सुने भी होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 200 करोड़ी फिल्म की शूटिंग के दौर जब वो घायल हुए तो उन्होंने हार नहीं मानी.

सलमान खान ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान खुलासा किया था कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए थे और उनकी दो पसलियां टूट गई थीं. इसके बावजूद, उन्होंने शूटिंग जारी रखी और निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने उनके साथ नरमी नहीं बरती. उन्होंने कहा था कि मुरुगादॉस ने उन्हें चोट के बावजूद 14 घंटे की शिफ्ट में काम करवाया.

चोट के बावजूद जारी रखी शूटिंग
हाल ही में सलमान खान ने बताया कि चोट के बावजूद उन्होंने ‘सिकंदर’ के एक गाने की शूटिंग की. दिलचस्प बात यह है कि एक पल जब उन्होंने दर्द में अपनी पसलियों को पकड़ा, उसे एआर मुरुगदास के निर्देशन में एक डांस स्टेप के रूप में शामिल किया गया, जो 30 मार्च को रिलीज हो रही है.