मनोरंजन

कामरा vs शिंदे विवाद पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, शिवसेना के सपोर्ट में उतरीं, उभरा खुद का बुलडोजर दर्द

कामरा vs शिंदे विवाद पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, शिवसेना के सपोर्ट में उतरीं, उभरा खुद का बुलडोजर दर्द
  • PublishedMarch 25, 2025

नई दिल्ली. कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के नाम लिए बिना उन्होंने विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद से मामला गर्माया हुआ है. नेताओं के साथ बॉलीवुड से भी इस मामले पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. महाराष्ट्र में हुआ ये विवाद थमने का नाम हीं ले रहा है. इस मामले पर अब कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है.

कुणाल कामरा का महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कटाक्ष कुछ लोगों को पसंद आया, लेकिन कुछ लोगों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के लिए ये गले की हड्डी जैसा बन गया. इसके बाद जिस जगह पर कामरा ने परफॉर्म किया था और नेता पर टिप्पणी की थी उस जगह पर शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने तोड़फोड़ की. ये जगह हैबिटेट स्टूडियो थी, जो मुंबई के खार में मौजूद है.

कंगना को याद आया अपना बुलडोजर कांड
अब इस मामले पर कंगना रनौत का बयान सामने आया है. उन्होंने कुणाल कामरा पर निशाना साधा और अपने मुंबई ऑफिस पर चले बुलडोजर कांड को याद किया, जो तत्कालीन शिवसेना सरकार द्वारा चलाया गया था. तब कंगना ने संजय राउत पर तीखा प्रहार किया था.