Close

Recent Posts

मनोरंजन

रोहित-विराट तो नहीं कर पाए, पर इन 2 भारतीयों में दिखता है दम… क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है SRH का बैटर

रोहित-विराट तो नहीं कर पाए, पर इन 2 भारतीयों में दिखता है दम… क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है SRH का बैटर
  • PublishedMarch 21, 2025

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के लिए सोशल मीडिया पर एक सराहना भरा पोस्ट लिखा. ‘हीरामंडी’ की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर जहीर के साथ कुछ प्यार भरी तस्वीरें शेयर की. तस्वीर में सोनाक्षी ने जहां सफेद रंग की स्पेगेटी टॉप पहनी हुई है, तो वहीं जहीर ब्लैक शर्ट और मैचिंग टी-शर्ट पहने हुए थे. पति पर प्यार बरसाते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “हंसी के बिना एक दिन बर्बाद हुआ दिन है! यह कहना सुरक्षित है कि मैंने इस आदमी से मिलने के बाद से एक भी दिन बर्बाद नहीं किया है…”

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे, “आखिरी तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है…कम से कम हमारे पास हंसी शुरू होने से पहले 2 अच्छी तस्वीरें तो हैं.” पिछले सप्ताह सोनाक्षी ने अपनी चमकती त्वचा का राज बताया था. उन्होंने अपने आईडी पर एक क्लिप पोस्ट की जिसमें वह अपनी स्किनकेयर करती नजर आ रही थीं. इसके बाद, हमने देखा कि जहीर पीछे से आते हैं और अपनी पत्नी को डराते हुए छोड़ देते हैं.