रश्मिका मंदाना संग नाचने को तैयार हुआ ‘सिकंदर’, सलमान खान ने दिखाई टीजर की झलक, इस दिन रिलीज होगा सॉन्ग

नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी. कुछ समय पहले फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया, जिसमें सलमान खान धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आए. अब ‘सिकंदर’ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘सिकंदर नाचे’ का टीजर जारी हो गया, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ जैसे गाने फैंस को बहुत पसंद आए. इस बीच सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सिकंदर’ के टाइटल ट्रैक ‘सिकंदर नाचे’ का टीजर पोस्ट किया है. दमदार डांस मूव्स और रश्मिका मंदाना के चार्म ने टीजर में समा बांध दिया है. ये गाना अपने कूल और स्वैग से भरे हुक स्टेप्स से स्टेज पर धमाल मचाने वाला है. इस सॉन्ग को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. ग्रैंड सेटअप और तुर्की के डांसर्स धमाका करने वाले हैं.